इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल मंडल के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री मोदी ने भोपाल मंडल के 05 स्टेशनों बीना-1, भोपाल-3, रानी कमलापति-3, नर्मदापुरम-2 एवं इटारसी-2 पर लगभग 73 लाख रुपये की लागत से कुल 11 ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टालों का लोकार्पण किया।
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने’ स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण
भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर लगभग 13 लाख रुपए की लागत से एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया। भारतीय रेल द्वारा रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर उच्च गुणवत्तापूर्ण दवायें सस्ती उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग और कॉन्कोर्स एरिया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जो कि लाइसेंसधारियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं (जनऔषधि उत्पाद) उपलब्ध कराने के भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देना। समाज के सभी वर्गों, विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना एवं जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस योजना में निजी उद्यमियों को शामिल करके रोजगार सृजन किये जा रहे हैं।
बुदनी में मालागोदाम का लोकार्पण
बुदनी स्टेशन पर लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित माल गोदाम का लोकार्पण किया जहां स्थानीय व्यापारी, जनता एवं एफसीआई जैसे विभागों की सुविधा के लिए रेलवे रेक से खाद्यान बुकिंग एवं लदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के साथ भारतीय खाद्य निगम एवं मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा देश के विभिन्न स्थानों के लिए खाद्यान का लदान, प्रेषण किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की जनता, व्यापारी एवं किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले खाद्यान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
नयी रेल लाइन, कोचिंग काम्पलेक्स का लोकार्पण
रामगंज मंडी-भोपाल नयी रेल लाइन के अंतर्गत 65 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित निशातपुरा डी केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन खंड (9.86 किमी) का लोकार्पण किया। वन्दे भारत ट्रेन सेट के अनुरक्षण हेतु लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नए कोचिंग काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इस कोचिंग काम्प्लेक्स में एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन का अनुरक्षण किया जा सकेगा।
कार्यक्रम आयोजित किये
रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण, राष्ट्र को समपर्ण के तहत भोपाल मण्डल के 4 स्टेशनों भोपाल, बीना, नर्मदापुरम एवं बुदनी स्टेशन पर स्थानीय कार्यक्रम आयोजित गए। भोपाल स्टेशन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा और महापौर श्रीमती मालती राय उपस्थित रहे। बीना स्टेशन पर विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, बुदनी स्टेशन पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, नर्मदापुरम स्टेशन पर राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पीयूष शर्मा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, स्कूल के बच्चे, शिल्पकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। रेल प्रशासन की ओर से भोपाल स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव सहित सभी स्टेशनों पर वरिष्ठ नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी सहित रेल कर्मचारी उपस्थित थे।