एसवीएम स्कूल में दीपावली उत्सव के तहत छात्राओं ने रचाई मेंहदी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों के तीन दिवसीय दीवाली उत्सव आयोजन के तहत आज कक्षा तीसरी के बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग काड्र्स बनाये, कक्षा चार के बच्चों ने रंगबिरंगे कागज से लाइट होल्डर्स बनाये, कक्षा पांच के बच्चों ने आकर्षक शुभ-लाभ वाल हैंगिंग्स और आटे व मिट्टी से सजावटी दिये बनाये, कक्षा छह, सात व आठ के छात्रों ने बोर्ड डेकोरेशन व तोरण प्रतियोगिता में भाग लिया तो आठवीं की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया।

निम्न विद्यार्थी सफल रहे

रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम सोनाक्षी रॉय, सौम्या ठाकुर, आशीष सैनी, द्वितीय यशस्वी मालवीय, पूर्वी सोनी, धर्मेश बरगले, निकुंज पाल तृतीय अंशिका मोदी, दीक्षा मांझी, आकाश शुक्ला, हर्षवर्धन कुलश्रेष्ठ, निशांत बरगले, सांत्वना सृष्टि राजवंशी, अभिनव चौरे, देव कटारे, वरुण भदरेले, निहाल जाटव। ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम महिमा मांझी, द्वितीय मान्या चावरे, तृतीय शरद बारोले, सांत्वना दुर्गा शुक्ला। लाइट हैंगिग मेकिंग में प्रथम आराध्या सोनकर द्वितीय चंचल गौर, तृतीय अतिवीर जैन, सांत्वना माही भारती और वेदिका कुशवाह।

शुभ-लाभ वाल हैंगिग में प्रथम अयान खान द्वितीय सृष्टि पटैल तृतीय अज़ीम खान, सांत्वना जैनब खान। दीया मेकिंग में प्रथम रिनाज अली, द्वितीय वीर जाटव, तृतीय आरव गोयल, सांत्वना उजेर कुरैशी व शेख आतिफ। मेंहदी रचाओ में प्रथम तालिबा खान द्वितीय यशस्वी मालवीय तृतीय अंशिका मोदी व सोम्या ठाकुर, बोर्ड डेकोरेशन में प्रथम धर्मेश बरगले, हर्ष अग्रवाल, मो.बिलाल, वैदिक राजवंशी, आशीष सैनी, द्वितीय अर्कित कुशवाह, अनिरूद्ध बाजपयी, रौनक शर्मा, नित्यांश बावरिया, देव कटारे, तृतीय आकाश शुक्ला, आकाश मेहतो, कपिल, मानव अग्रवाल, मन खातरकर। तोरण मेकिंग में प्रथम अविनेश कुशवाह, द्वितीय हर्षवर्धन कुलश्रेष्ठ तृतीय आयुष कुशवाह, सांत्वना अभिनव चौरे व आराध्य बाजपेयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!