Google Maps करायगा अब आपके पैसे की भी बचत जाने ऐसे बेहतरीन फीचर के बारे में
Google Maps क्‍या हैं, किसने बनाया, क्या फायदे हैं, Google Map में अपना Address कैसे Submit करें, Google Maps से कैसे पैसे बचेगें, जाने सम्‍पूर्ण जानकारी    

Google Maps करायगा अब आपके पैसे की भी बचत जाने ऐसे बेहतरीन फीचर के बारे में

Google Maps क्‍या हैं, किसने बनाया, क्या फायदे हैं, Google Map में अपना Address कैसे Submit करें, Google Maps से कैसे पैसे बचेगें, जाने सम्‍पूर्ण जानकारी    

Google Map क्‍या हैं (What Are Google Maps) 

Google Map 

Google Map गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा Applications हैं जो सही रास्‍ता दिखने का काम करता हैं। इसका इस्तेमाल हम आपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर दोनों पर कर सकते हैं। Google Map आज की दुनिया में इतना भरोसेमंद हो गया हैं कि इसकी  मदद से लोग बिना किसी से रास्ता पूछे कही पर भी आसानी से पहॅुच सकते हैं।

Google Map का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं इसमें बस आपको जिस स्‍थान पर जाना हैं उस स्‍थान का नाम डालना होता हैं। स्‍थान का नाम डालते ही गूगल मेप उस स्‍थान का पूरा रास्‍ता बता देता हैं साथ ही आपको उस स्‍थान पर पहुंचने के लिए कितना समय लगेगा, आप अभी किस स्‍थान पर हैंं, आपके द्ववारा निर्धारित किया स्‍थान और कितनी दूरी पर हैं कि.मी के साथ इन सभी जानकारी को बता देता हैं।

Google Map की मदद से यह भी पता कर सकते हैं की आपके आस-पास कितनी दूरी पर खाने का होटल या रेस्टोरेंट मौजूद हैं।साथ ही इस Applications की मदद से आप Medical, hospital, Hotel, Mandir, School, को आसानी से ढूंड सकते हैं।

Google Maps से इस तहर बचायें पैसे (Save Money This Way With Google Maps)

Google Map

Google Maps ने हाल ही में एक बेहतरीन को ऐड किया हैंं इस फीचर से यूजर्स को Google Maps से पहले ही यह जानकारी हो जाएगी की वह जिस स्‍थान पर जा रहें हैं उस रास्ते में कितने टोल नाके पड़गे और उन टोल नाकों पर कितना शुल्‍क वसूला जाएगा।

इस फीचर से यूर्जस पहले ही सही रास्‍ते का चुनाव कर सकते हैं और कम टोल नाके वाले रास्‍ते का चुनाव करकें अपने पैसे बचा सकतें हैं। इस फीचर को गूगल मेप ने पूरे भारत के ऐड कर दिया हैं। यह फीचर गूगल मैप्स में दिशाओं के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर एक साधारण टैप पर क्लिक करते ही सभी टोल नाकें की जानकारी देगा।

यह भी पढेंं : घर बैठे पैसे कमाना हैं तो अपनाए हैं 5 तरीकें 

Google Map किसने बनाया (Who Made Google Maps)

Google Map

Google Map को 2004 में Lars और Jens नाम के 2 भाइयों ने मिलकर बनाया था। पहले यह C++ भाषा में बना एक प्रोग्राम था। इसके बाद Google ने इसे खरीद लिया और Web Application में बदल दिया और  2008 में  इसका Android App Launch कर दिया।

Google Map यह एक Web Mapping Service हैं इसमें एक ऐसा फीचर ऐड किया है कि देश के नागरिक स्‍वंय ही अपने घर ऑफिस आदि का Address स्‍वंय ही ऐड कर सकते हैं। जिसका उपयोग सिर्फ कंप्यूटर में किया जा सकता था।

Google Map के क्या-क्या फायदे हैं (What Are The Benefits of Google Maps)

Google Map

  • गूगल मेप का काम यूर्जस को सही रास्‍ता दिखाना हैं  इसकी मदद से आप किसी भी स्‍थान तक बिना किसी से पूछे पहॅुच सकते हैं।
  • गूगल मेप से आप विश्व में कहीं भी जाने से पहले घर बैठ कर की सारी जानकारी ले सकते हैं कि आपको किस मार्ग से जाना हैं।
  • इसकी मदद से आप कोई भी जगह को Track कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि हम कितनी दुरी पर हैं और कितने कि.मी. अभी बाकी हैं, पहुॅचने मे और कितना समय लगेगा।
  • इसकी मदद से आप बैंक,एटीएम, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्‍टेशन एयरपोर्ट, आदि का आसानी से पता कर सकते हैं।
  • इसका इस्तेमाल आप बिना Internet के भी कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप ऑनलाइन सिटी बस, आटों आदि किस स्‍थान पर और कब मिलेगा आप यह जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि रास्‍ते में आपकी गाडी खराब हो जाती हैं तो आप गूगल मेप के जरिए किसी भी वर्कर का नबंर प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • गूगल मेप से आप यह देख सकते हैं कि किस जगह पर कितनी ट्रैफिक हैं और कौन सा रास्ता खाली हैं। इससे आपको Driving करने और अपने जगह पर पहुँचने में मदद मिलेगी।

गूगल मेप में अपना Address कैसे Submit करें (How to Submit Your Address in Google Maps)Google Map के क्या क्

  • सबसे पहले आपको गूगल मेप को ओपन करना होता हैं।
  • उसके बाद आपको मोबाइल लोकेशन को ऑन करना होगा।
  • इसके बाद आपको गूगल मेप में अपना Gmail ID दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Search बॉक्स के पास 3 डॉट के निशान पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग-इन का विकल्‍प मिल जाएगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको ऐड अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने Gmail ID और Password को डालकर Login कर लें।
  • Login करने के बाद आप अपना Address सर्च बॉक्स में डाले।
  • अब सर्च बॉक्स 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कई आप्शन आयेंगे उनमे से आपको Missing Place पर क्लिक करना होगा।
  • यह सब करने के बाद आप नीचे Mark Location On Map पर क्लिक करें दें।
  • इसके लिए अपना Location को Select करें।
  • अब आप अपनी Category select करें जैसे घर, ऑफिस, मंदिर, स्कूल, कॉलेज आदि सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इस तहर से आप अपनी लोकेशन को गूगल मेप में डाल सकते हैं।
Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!