रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इटारसी से गुजरेगी गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस होली स्पेशल

इटारसी। रेलवे ने होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminus Express) एक तरफा होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह होली स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च सोमवार को गोरखपुर स्टेशन से 18 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 08:45 बजे, कटनी 10:03 बजे, जबलपुर 11:20 बजे एवं इटारसी 17 बजे और तीसरे दिन प्रात: 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढऩी, बलरामपुर, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News