शासन ने तय किया स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन

Post by: Rohit Nage

  • – कक्षावार सबसे कम 1.6 केजी, सबसे अधिक 4.5 केजी होगा

इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कक्षाओं के बस्ते का वजन तय करके निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु स्कूल बैग पालिसी 2020 अनुसार समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ करम करने के संबंध में आदेश जारी हुए हैं।

बस्ते का बोझ कम करने के संबंध में पूर्व के समस्त निर्देश निरस्त करते हुए राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्कूल बैग पालिसी 2020 के परिपालन में स्कूल बैग की कक्षावार वजन सीमा निर्धारित की है।

ऐसा रहेगा बस्ते का वजन

  • कक्षा पहली – वजन सीमा 1.6-2.2 केजी
  • कक्षा दूसरी – वजन सीमा 1.6-2.2 केजी
  • कक्षा तीसरी – वजन सीमा 1.7-2.5 केजी
  • कक्षा चौथी – वजन सीमा 1.7-2.5 केजी
  • कक्षा पांचवी – वजन सीमा 1.7-2.5 केजी
  • कक्षा छटवी – वजन सीमा 2.0-3.0 केजी
  • कक्षा सातवी – वजन सीमा 2.0-3.0 केजी
  • कक्षा आठवी – वजन सीमा 2.5-4.0 केजी कक्षा
  • नवमी – वजन सीमा 2.5-4.5 केजी
  • कक्षा दसवी – वजन सीमा 2.5-4.5 केजी
  • कक्षा 11, 12 वी – बस्ते का वजन शाला प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न विषय स्ट्रीम के आधार पर तय किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!