होशंगाबाद। ग्राम पर्रादेह(Village paradeh) की एक महिला की जहरीले सांप के काटने से हुई मौत के बाद उसके बच्चों को सरपंच के प्रयासों से महज एक माह के भीतर चार लाख रुपए की सरकारी सहायता मिल गयी है। महिला की मौत होशंगाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान 8 सितंबर को हो गयी थी। सरपंच कन्हैयालाल वर्मा(Sarpanch Kanhaiyalal Varma) ने एसडीएम होशंगाबाद से बात करके जल्द से जल्द मदद के प्रयास किये और एसडीएम ने भी प्रकरण तैयार करके मदद कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने बताया कि उनके गांव पर्रादेह में ज्योति पति ओमप्रकाश वर्मा को जहरीले सांप ने काट लिया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। उनके मन में बच्चों के भविष्य के लिए कुछ करने का विचार आया तो उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए पूरी निष्ठा से कागजी प्रक्रिया करायी। तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया(Tehsildar Shailendra Badonia) ने भी प्रक्रिया करके चार लाख रुपए की मदद बच्चों को करायी। यह राशि बच्चे अंशुल वर्मा 10 वर्ष, अश्वनी वर्मा 7 वर्ष और अंशिका वमा 5 वर्ष की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के काम आ सकेगी।