नर्मदापुरम। आज शहर से हज के मुकद्दस सफर पर हज (Haj) यात्रियों का काफिला रवाना हुआ। नर्मदापुरम (Narmadapuram) से पहला काफिला वाया भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पहुंचा जहां से उनकी फ्लाइट (Flight) ने सऊदी के लिए उड़ान भरी।
भोपाल एयरपोर्ट पर स्थानीय जुमेराती के हज यात्रियों का इस्तकबाल मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री) डॉ. सनवर पटेल (Dr. Sanwar Patel) ने किया ! हज यात्रियों का दूसरा काफिला आज की शाम नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंचा। जहां समर्थकों के बीच हाजी कुर्ला एक्सप्रेस से मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हुए। इन हाजियों की फ्लाइट रविवार को मक्का शरीफ के लिए मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से उड़ान भरेगी। हज यात्रियों को विदाई देने रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों पुष्पमाला पहनाकर, गले मिलकर विदाई दी।
इस मौके पर आलिम शमीम अख्तर, फैजान उल हक, गुलाम मुस्तफा ,रिजवान खान, नवीद् कुरैशी, हबीब खान, इसराइल खान, मेराज उल हक ,फैजान खान, मोहम्मद आमिर, इमरान सिद्दीकी, गुलाम अली, अमीरुद्दीन, शिवम ताज, मोहम्मद दाऊद आदि उपस्थित रहे।