बनखेड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और गायत्री परिवार द्वारा बनखेड़ी नगर में वातावरण को शुद्ध करने के लिए चलित शुद्धि वाहन चलाया जा रहा है। यह चलित शुद्धि वाहन नगर के प्रमुख मार्गो में घुमाया गया। हवन में नीम, गिलोय, पीपल, पत्ता, लोहवान, गुग्गल, शहद, कमल गटा, छबीला, बेल, चावल, घी, शक्कर, जौ, तिल, धूप की आहुति दी गई है। चलित वाहन स्टेशन वार्ड , संजय कालोनी, बोहरा कालोनी, पांडेय कालोनी में गया। संघ के कृष्ण गोपाल तिवारी ने बताया लोगो को अपने घरो में प्रतिदिन इन जड़ी बूटी से हवन कर वातावरण को शुद्ध करना चाहिए। शाम को नीम की पत्ती का धुआं भी करे। इस अवसर पर गायत्री परिवार से परसराम मिश्रा, निपुल गौर, एलपी सोनी, रमेश कुमार शर्मा, रामप्रसाद श्रीवास, मनोज दीक्षित, संजय जैन, सुनील साहू, प्रदीप सोनी, पंकज साहू, अनिल सराठे, रवि मालवीय ने हवन में आहुति छोड़ी। गायत्री परिवार द्वारा बनखेड़ी नगर में वातावरण को शुद्ध करने के लिए चलित शुद्धि वाहन चलाया जा रहा है। यह चलित शुद्धि वाहन नगर के प्रमुख मार्गो में घुमाया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए जड़ी बूटी का किया हवन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com