नर्मदा अपना अस्पताल ने केसला ब्लाक में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
इटारसी। नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद (Narmada Apna Hospital Hoshangabad) ने केसला ब्लाक के ग्राम साधपुरा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (free health checkup camp) का आयोजन किया। सिवनी मालवा विधानसभा की साधपुरा जनपद पंचायत में लगे इस कैम्प में विभिन्न प्रकार के 475 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित निदान किया गया। इस परीक्षण शिविर की विशेषता यह रही कि यह स्थान मुख्य मार्ग से काफी दूर था इसके बाद भी इतनी अधिक संख्या में मरीज़ अपने परीक्षण के लिए पहुंचे। ग्रामीण अंचल होने के बाद भी कई मरीज़ ऐसे देखने को मिले जिनको कैम्प में ही पहली बार मालूम पड़ा कि उन्हें ब्लड प्रेशर या शुगर की बीमारी हो गयी है। इस बीमारी के दुष्प्रभाव शुरू होने के पूर्व ही इसका पता लग पाया व इलाज शुरू हो गया।
शिविर में हड्डी व जोड़ रोग, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, त्वचा रोग, नाक, कान व गला रोग, न्यूरो के रोग, मूत्र एवं गुर्दा रोग, फेफड़ों के रोग, साइटिका सहित कई बीमारियों के मरीजों के रोगों की पहचान कर उन्हें उचित सलाह व दवाएं दी गईं। गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भविष्य में इलाज के लिए आयुष्मान योजना की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी, यह आश्वासन कैम्प संयोजक बंटी राजपूत ने दिया। साधपुरा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से जो आयुष्मान योजना के पात्र थे किन्तु जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे, उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कर आयुष्मान कार्ड भी नर्मदा अपना अस्पताल के आयुष्मान सहायकों ने बनाकर दिए।
हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र राजपूत (Orthopedic specialist Dr Virendra Rajput) ने कहा कि संस्था के मुखिया व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा के इस ध्येय को सफल बनाने में लगे हुए हैं जिनका लक्ष्य पीडि़त मानवता की सेवा करना है। हमने इस कैम्प विभिन्न प्रकार के मरीजों के रोगों का निदान उनके द्वार पर आकर किया। साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सहायता के लिए नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इस कैम्प के आयोजन में साधपुरा के ग्रामीण जनों ने बहुत सहयोग किया।