इटारसी/होशंगाबाद। मौसम विभाग ने होशंगाबाद और हरदा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जतायी है।Ξ इसी तरह से मप्र के बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर जिलो में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम भी रह सकता है।
जिले में अभी तक 687.7 मिमी औसत वर्षा
होशंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 22.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 18 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक 687.7 मिमी औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 573.4 मिमी वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 18 अगस्त तक तहसील होशंगाबाद में 655 मिमी, सिवनीमालवा में 587, इटारसी में 583.6, बाबई में 357, सोहागपुर में 754.8, पिपरिया में 724.2, बनखेड़ी में 716, डोलरिया में 639.6 एवं पचमढ़ी में 1172.0 मिमी, वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है।








