होशंगाबाद। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav)19 जनवरी को होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. यादव प्रात: 09:20 बजे होशंगाबाद पहुंचेंगे तथा सुबह 09:25 बजे होशंगाबाद से डोलरिया के लिए प्रस्थान करेंगे एवं यहां शासकीय महाविद्यालय, डोलरिया (Dolaria) के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात प्रात: 10:45 बजे मंत्री डॉ.यादव डोलरिया से सिवनीमालवा (Seonimalwa) के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां प्रात: 11:30 बजे शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Kusum Postgraduate College) के 06 अतिरिक्त विज्ञान विषय के कक्षों का लोकापर्ण करेंगे एवं दोपहर 12:30 बजे मंत्री डॉ. यादव इटारसी (Itarsi) से भोपाल (Bhopal) के लिए प्रस्थान करेंगे।