क्षेत्रीय समिति के चुनाव हुए, बमलिया अध्यक्ष, बीलिया सचिव निर्वाचित
इटारसी। मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद (Meher Garhwal Samaj Kalyan Parishad)का होली मिलन समारोह पुरानी इटारसी स्थित पिपलेश्वर गार्डन (Pipleshwar Garden) में आयोजित किया। कार्यक्रम में समाज संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा (GP Mehra) की उपस्थिति में सैंकड़ों सामाजिक बंधुओं ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान क्षेत्रीय शाखा का गठन भी किया गया। जमानी रोड स्थित गार्डन में आयोजित मिलन समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा ने कहा कि किसी भी समाज को विकसित होने के लिए एकजुटता सबसे अधिक जरूरी होती है। हम जब तक ताकतवर नहीं बनेंगे, समाज में अपनी उपस्थिति नहीं दिखा सकते। सबसे पहले जरूरत, एकजुटता है। उन्होंने 27 मार्च को होशंगाबाद (Hoshangabad) में होने वाले परिचय सम्मेलन में इटारसी (Itarsi) परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित सभी सामाजिक जन को आमंत्रित किया।
क्षेत्रीय शाखा का गठन
इस दौरान प्रांतीय समिति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र हथिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, अशर्फीलाल बमालिया प्रांतीय महासचिव एवं संजय सिंह मेहरा प्रांतीय सह सचिव ने क्षेत्रीय समिति का गठन सुनिश्चित कराया। सर्वसम्मति से क्षेत्रीय शाखा इटारसी के अध्यक्ष पद पर मुकेश बमालिया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, सचिव कैलाश चंद्र बीलिया, कोषाध्यक्ष कपिल जुनानिया, संयुक्त सचिव डॉ धर्मेश सुराजिया, सह सचिव भागीरथ बीलिया निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि मनोहर लाल हनोतिया कार्यकारी अध्यक्ष, नवलकिशोर गाडरिया कार्यकारी अध्यक्ष, जीडी बड़ोदिया पूर्व अध्यक्ष, रमेश हाथिया पूर्व अध्यक्ष, प्रांतीय कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष परसराम बतोसिया, उपाध्यक्ष एचएन मेहरा, रामदास निवारिया, गजेंद्र मोहन सिपरे, एसपी मेहरा, संयुक्त सचिव अशोक रायखंगार, संगठन सचिव संजय मेहरा, प्रचार मंत्री संदीप जुनानिया, मीडिया प्रभारी राकेश नागरे ने विशेष सहयोग रहा।