इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल (Train number 04115 Prayagraj Junction – Lokmanya Tilak Terminus Superfast Holi Special) ट्रेन 13 एवं 20 मार्च 2023 सोमवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 03.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (Train number 04116 Lokmanya Tilak Terminus – Prayagraj Junction Holi Special Train) 14 एवं 21 मार्च 2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 05.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।