कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्लान पर विभागों के साथ किया मंथन
होशंगाबाद। जिले में पचमढ़ी समेत मढ़ई, चूरना, तवा, आदि क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। जिले को एकीकृत टूरिज्म प्लेटफार्म (Integrated Tourism Platform) के रूप में डेवलप किया जाए। यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने रविवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में पर्यटन संवर्धन के लिए आयोजित बैठक में कहीं। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले के इन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन क्षेत्रों के मूल स्वरूप में बदलाव किए बिना वहां पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही इन पर्यटन क्षेत्रों में आने वाले सैलानियों की सुविधाओं में विस्तार करें ताकि उन्हें बेहतर और अविस्मरणीय अनुभव मिल सके।
कलेक्टर सिंह ने एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाएं जा रहे डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्लान (district tourism plan) पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, होशंगाबाद पर्यटन विकास निगम, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, साडा , वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी , कृषि, लोक निर्माण आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर ने इन विभागों के द्वारा पचमढ़ी व अन्य पर्यटन क्षेत्रों में संचालित गतिविधियां, समस्याओं और अन्य विभागों से समन्वय तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित गतिविधियों के संबंध में सुझाव प्राप्त किए।
यह मिलेगी पर्यटकों को सुविधा
बैठक में एसडीएम पिपरिया द्वारा बताया गया कि साडा द्वारा चंपक लेक पर बनाना राइड, वॉटर स्कूटर, जय स्तंभ चौक पर सेल्फी प्वाइंट, जय स्तंभ से कैंट तक के मार्ग का डेकोरेशन का कार्य प्रस्तावित है। एचटीपी द्वारा पचमढ़ी में कैंपिंग, ट्रैकिंग आदि एडवेंचर संबंधी गतिविधियां प्रस्तावित किए जाने के सुझाव दिए। एमपी टूरिज्म द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नीमघान एडवेंचर टूर की शुरुआत की है। साथ ही चंपक बंगलो के सौंदर्यीकरण और मृगनैनी में लेजर शो आदि गतिविधियां प्रस्तावित है। लोक निर्माण विभाग द्वारा धूपगढ़ जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड के निर्माण प्रस्तावित किया गया। इसी तरह अन्य विभागों द्वारा भी पचमढ़ी व अन्य पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां प्रस्तावित की गई तथा इनके क्रियान्वन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव (Zilla Panchayat Vijay Srivastava), डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा (डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा), एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान, एसडीएम सोहागपुर भारती मेरावी, एसडीएम सिवनी मालवा अखिल राठौर सहित पर्यटन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।