Video : होशंगाबाद के चोर ने इटारसी के सफाईकर्मी को बेचा था लाखों का सोना

Post by: Rohit Nage

-जीआरपी (GRP) ने दस दिन के भीतर दोनों को किया गिरफ्तार
इटारसी। जीआरपी ने करीब 12 दिन पूर्व ट्रेन में हुई चोरी के एक आरोपी सहित चोरी का माल खरीदने वाले एक सफाई कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पांच लाख रुपए कीमत के सोने के जेवर मिले हैं।जीआरपी थाना प्रभारी बीभेंदु व्यंकट टांडिया (Bibhendu Vyankat Tandia) ने बताया कि 13 फरवरी 22 को फरियादी ट्रेन यात्री पुष्कर गुप्ता (Pushkar Gupta) पिता शिवप्रसाद गुप्ता (Shivprasad Gupta) उम्र 26 साल निवासी मलाड़ वेस्ट अप्पापाड़ा कुरार मुंबई महाराष्ट्र (Mumbai Maharashtra) अपनी पत्नी एवं परिजनों के साथ ट्रेन 12294 दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) के एसी कोच (AC Coach) से प्रयागराज (Prayagraj) से मुंबई की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान फरियादी एवं उसके परिजनों की नींद लग जाने तथा रेले स्टेशन इटारसी (Itarsi) से ट्रेन से छूटने के बाद नींद खुलने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका एक पर्पल (Purple) रंग का लेडीस पर्स (Ladies Purse) चोरी हो गया है। पर्स में गणेश व साईं बाबा के पेंडल लगी हुई 02 सोने की मोटी चैन, सोने का 01 मोटा जेन्ट्स ब्रेसलेट, 01 चाईना कंपनी का मोबाईल, आधार कार्ड, रखा था।
घटना की रिपोर्ट फरियादी ने जीआरपी थाना भुसावल (Bhusaval) में की थी। केस डायरी (Case Diary) जीआरपी भुसावल से प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चोर का पता करने टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश हेतु आरपीएफ़ एवं रेल रक्षा समिति के सदस्यों के साथ लगातार माल मुलजिम की सुराग के प्रयास किये जा रहे थे। इस प्रकार की घटना घटित करने वाले अपराधियों से तस्दीक के दौरान शिवम इंगोले (Shivam Ingole) पिता प्रकाश इंगोले (Prakash Ingole) उम्र 22 साल, निवासी आदमगढ़ रोड बंगाली कालोनी होशंगाबाद (Bengali Colony Hoshangabad) का नाम पता चला। उससे गहन पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

सफाई कर्मी को बेचा सोना

आरोपी ने चोरी किया माल सफाई कर्मचारी मनोज खोड़के (Manoj Khodke) निवासी इंदिरा कालोनी इटारसी (Indira Colony Itarsi) को बेचना बताया। माल खरीदार के घर से चोरी गया माल बरामद किया गया। माल की कीमत लगभग 05 लाख रुपये बतायी जा रही है।

शातिर चोर है शिवम इंगोले

शिवम इंगोले पिता प्रकाश इंगोले पर पूर्व में करीब दस अपराध दर्ज होना पता चला है। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार आउटर पर जब ट्रेन की रफ्तार धीमी होती है, तब ये ट्रेन में चढ़कर घटना को अंजाम देते हैं, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर कैमरे होने से ये यहां से चढऩे का जोखिम नहीं लेते हैं।

विवेचना के लिए बनी थी यह टीम

GRP 2

निरीक्षक बीव्ही टांडिया, सउनि अब्दुल शरीफ, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, संतोष पटेल, सुमित, अमित तोमर, दीपक सेन, विष्णुमूर्ति शुक्ल, रविन्द्र यादव, साइबर सेल मुकेश शुक्ला की सहरानीय भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!