इटारसी/जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) क्षेत्र में बारिश और तवा के कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण दोनों बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध (Bargi Dam) के 9 गेट दो मीटर से अधिक खुले हैं, जिनसे 2802 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि तवा बांध (Tawa Dam) के 3 गेट पांच फिट तक खोलकर 721 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बरगी बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री के अनुसार बरगी का पानी छोड़े जाने से नर्मदा (Narmada) घाटों पर पांच से छह फिट की बढ़ोतरी हो सकती है। वर्तमान में बांध का लेबर 422.65 मीटर है और बांध 99 प्रतिशत भर चुका है। 31 अगस्त तक बांध का निर्धारित जल स्तर 422.50 मीटर है। अभी 9 गेट 1.16 मीटर तक खुले हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) की चेतावनी को देखते हुए जल की निकासी को आज दोपहर 12 बजे 1587 क्यूमेक्स से बढ़ाकर 2802 क्यूमेक्स किया जायेगा, 9 गेट 2.05 मीटर तक खुले रहेंगे। घाटों पर 5 से 6 फुट की बढ़ोतरी होगी।
तवा जलाशय में आज सुबह जलस्तर 1163.20 फिट है, जो 31 अगस्त के जलस्तर 1163 से अधिक है। मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध के 3 गेट पांच फिट तक बीती रात से खुले हैं। इन से 721 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा पॉवर हाउस को भी 104 क्यूमेक्स पानी दिया जा रहा है। वर्तमान में बांध 91.40 प्रतिशत भर चुका है।