- पचमढ़ी में 9 घंटे में 130 मिमी वर्षा, तवा में तेजी से आ रहा पानी
इटारसी। तवा बांध में तेजी से पानी आ रहा है। हर घंटे एक फिट पानी बढ़ रहा है। ऐसे ही पानी की रफ्तार बनी रही तो कल यानी बुधवार की शाम तक तवा बांध के गेट खुलने की स्थिति बन सकती है। हालांकि यह बारिश और बांध में आने वाले पानी की मात्रा पर निर्भर करेगा।
आज पचमढ़ी में महज 9 घंटे मं 130 मिमी वर्षा हुई, बैतूल में 27.2 मिमी और तवा के कैचमेंट एरिया में भी शाम 6 बजे तक 130 मिमी वर्षा हुई है। ऐसे में बांध के जलस्तर में हर घंटे करीब एक फिट पानी की बढ़ोतरी हो रही है। बांध प्रबंधन को 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 1158 फिट रखना है। आज मंगलवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 1144.70 फिट था। यानी गवर्निंग लेबल से यह महज 13 फिट कम है, कल भी बारिश का यही हाल रहा तो निर्धारित गवर्निंग लेबल तक पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद भी बारिश जारी रहने तथा पानी आने की रफ्तार में तेजी होने पर बांध प्रबंधन गेट खोलने का निर्णय ले सकता है। वर्तमान में बांध में जलक्षमता का 43.98 प्रतिशत भराव हो गया है।
आज ऐसे बढ़ा तवा बांध में जलस्तर
- सुबह 6 बजे 1137.80 फिट
- सुबह 8 बजे 1138.40 फिट
- सुबह 10 बजे 1139.10 फिट
- शाम 3 बजे 1142.30 फिट
- शाम 4 बजे 1142.80 फिट
- शाम 6 बजे 1144.70 फिट
- शाम 7 बजे 1145.70 फिट
तवा बांध में कब कितना पानी रखना
- 31 जुलाई 1158 फिट
- 15 अगस्त 1160 फिट
- 31 अगस्त 1163 फिट
- 15 सितंबर 1165 फिट
- 30 सितंबर 1166 फिट
इन तिथियों तक इस जलस्तर से अधिक पानी बांध में आता है और आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना बनी रहती है तो बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है।
इनका कहना है…
पचमढ़ी और तवा के कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा हुई है, जिससे बांध में पानी तेजी से आ रहा है। जहां तक गेट खोलने का सवाल है तो यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, जब निर्णय लिया जाएगा, बता दिया जाएगा।
एनके सूर्यवंशी, एसडीओ तवा