- मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पलक मति नदी के उद्गम स्थल पर की पूजा अर्चना
सोहागपुर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार को नर्मदापुरम जिले में पलकमति नदी के उद्गम स्थल पहुंचे। श्री पटेल ने पलकमति नदी के उद्गम स्थल पर नदी के जीर्णोद्धार एवं पुनरुत्थान के लिए पूजन अर्चन किया। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश भर में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया कि नदी में 12 महीने जल प्रवाह के लिए नियमित श्रमदान कर भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाएं। श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे 90 दिनों के लिए है।
इस दौरान नये एवं पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जाएगा। नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर एवं वन विभाग की टीम एवं अन्य विभाग के अधिकारियों का पानी पर अनुभव भी है वे अच्छा कार्य करेंगे। श्री पटेल ने कहा कि पलक मति नदी एवं सहायक नदियां 12 महीने प्रवाहित रहनी चाहिए क्योंकि यह सब नदियां नर्मदा नदी की ताकत है और इसी से ही मां नर्मदा में वर्ष भर जल का प्रवाह बना रहता है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती नर्मदा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना है क्योंकि अभी सबसे बड़ी चुनौती नदी पर फैलाई जा रही गंदगी है। यह गंदगी शहरों के कारण आती है और दूसरा कारण है की नदियों का जल स्रोत भी सूख रहा है।
वृक्षों की अंधाधुंध कटाई एवं पौधारोपण न करने के कारण भी जल स्रोत सूख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे पौधे लगाए जो पानी को रिसोर्स करें। उन्होंने कहा कि हम सबको यह विचार करना चाहिए कि हम पानी को अ नियमित रूप से ना खींचे जितना उपयोग है उतना ही उपयोग करें। मंत्री श्री पटेल ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि वे अब तक 14 नदियों के उद्गम स्थल पर पहुंचे हैं। इनमें 13 नदियों के उद्गम स्थल पर तो पानी मुझे मिला लेकिन पलकमति नदी के उद्गम स्थल पर पानी नहीं मिला। लेकिन पलक मति नदी के उद्गम स्थल पर व्याप्त वनस्पति पानी के स्रोत हैं और पानी को फेवर करने वाले है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि फिर भी यह चिंता वाला विषय है कि इतनी अनुकूल स्थिति होने के बावजूद पलक मति में पानी नहीं है। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक विजयपाल सिंह, जनपद पंचायत सोहागपुर के अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह, वन मंडल अधिकारी मयंक गुर्जर एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।