इटारसी । आबकारी उड़ानदस्ता टीम (Excise Flying Squad Team) द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिवनी मालवा (Seoni Malwa), इटारसी (Itarsi) सुखतवा (Sukhtawa) क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कुल 105 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) अंतर्गत 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण कायम जप्त अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 221000 रुपए है।
आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेशानुसार नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आबकारी दल द्वारा सिवनीमालवा के कुचबंदिया मुहल्ला वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में ग्राम नागपुरकलॉ, सुखतवा, चौकीपुरा, मंडीपुरा, एवं ग्राम कालाखर में आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा दबिश कार्यवाही की गई।
कुल 105 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब एवं कुल 2000 किलो महुआ लहान जब्त कर अनुपयोगी किया आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) ) के तहत 9 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए जब्त अवैध सामग्री की अनुमति कीमत 221000 रुपए बतायी गयी है। कार्यवाही में आबकारी उडनदस्ता प्रभारी एनपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, हेमन्त चौकसे, कृष्णा कुमार, आरएस राठौर, आरक्षक गोपाल रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, मदन रघुवंशी स्टाफ शामिल रहा।