ज्वारे विसर्जन, देवी एवं भगवान शंकर का स्वरूप आकर्षण का केंद्र

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नगर में जवारे विसर्जन का सिलसिला चालू है। जवाहर वार्ड (Jawahar Ward) में यतींद्र साहू पेंटर (Yatindra Sahu Painter) के घर से जवारे विसर्जन की शोभायात्रा निकली।
इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण देवी का स्वरूप एवं भगवान शंकर (Lord Shankar) का स्वरूप रहा। जिसको देखने सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। जवारे विसर्जन में महिलाएं ज्वारे का कलश लेकर चल रही थीं। वहीं शेर की झांकी सजाए पात्र, ढोल की धुन पर नृत्य कर रहे थे। देवी का स्वरूप बने पात्र एवं भगवान शंकर धार्मिक धुनों पर नृत्य करते देखे गए। जवारे का विसर्जन मातापुरा (Matapura) स्थित खेड़ापति मंदिर (Khedapati Temple) में पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ। जवारे की शोभा यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। गुरुवार को ही अरविंद चौरसिया (Arvind Chaurasia) के घर रखे जवारे का विसर्जन शहनाई और ढोल के साथ खेड़ापति मंदिर में संपन्न हुआ इसके पश्चात माता की प्रसादी स्वरूप भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!