स्वच्छता अभियान को लेकर हुई बैठक में आए महत्वपूर्ण सुझाव

Post by: Rohit Nage

Important suggestions came in the meeting regarding cleanliness campaign
  • बाजार में जाएगा दिन में दो बार कचरा वाहन, स्वच्छता हेतु आयोजित होंगे कार्यक्रम

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान को लेकर हुई बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने एजेंडा प्रस्तुत किया। स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में नगर की स्वच्छता को लेकर दिनांकवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें घूड़ामुक्त नगर, कचरा रियूज, रिड्यूज, रिसाइकिल करना, सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराना, उनको शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराना। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोडक़र जागरूकता अभियान चलाना और सूखा कचरा, गीला कचरा सही निपटारा। पूरे शहर को स्वच्छ रखने जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर आपके जो सुझाव आए हैं, उन पर नगरपालिका परिषद अमल करेगी। हम व्यापारियों, नागरिकों, पत्रकारों को आश्वस्त करते हैं कि आपके महत्वपूर्ण सुझाव नगर को स्वच्छ रखने में मील का पत्थर साबित होंगे।

बैठक में यह रहे उपस्थित

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, उपाध्यक्ष एवं पत्रकार राजू जमनानी, मनोहर बड़ानी, नीतेश खंडेलवाल, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, अजय रतनानी, कृष्णकुमार चौकसे, प्रियंस जैन, समाजसेवी विलास नीले, पत्रकार पंकज शुक्ला, सुरेंद्र सिंह अरोरा, संजय मालवीय, राजेंद्र परिहार, राजीव अग्रवाल, सीमा कैथवास, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षद रेखा यादव, नयना सोनी, सिमरन रैकवार, राहुल गौर, सुषमा खत्री, वंदना चुटीले, बंटी परिहार, राजेंद्र उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, प्रकाश गौर, पार्षद प्रतिनिधि सेटटी चौकसे, पूनम मेषकर, अर्पित मालवीय, अजय सैनी, अमित खत्री, पूर्व पार्षद जीतू तिवारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

यह सुझाव आए

  • वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष राजू जमनानी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा अतुलनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सीएमओ सहित स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि हरदा रोड से फेफरताल तक गौवंश सडक़ पर बैठते हैं, गौबर करते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। कुत्ते भी भारी संख्या में हो गए हैं। इस समस्या का समाधान किया जाए।
  • व्यापारी अशोक बाधवानी ने सतरस्ता से लेकर रेलवे पुलिया तक की सडक़ बनाने, प्रतिदिन कचरा साफ करने तथा सब्जी और फल बाजार हटाने का सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि स्वच्छता को लेकर नगरपालिका को जागरूकता के कार्य करने चाहिए।
  • व्यापारी मनोहर बड़ानी ने कहा कि बाजार में पार्किंग समस्या है। इतवारा बाजार में पास ही पड़े खाली स्थान पर पेडपार्किंग बनाई जाए। बाजार क्षेत्र में कचरा वाहन तीन बार चले। रात में 9 से 11 बजे तक और सुबह भी कचरा वाहन बाजार में चले। प्राइवेट बस स्टेंड से आदमगढ़ मार्ग की सफाई करने का सुझाव दिया।
  • व्यापारी नीतेश खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि सभी व्यापारी डस्टबिन रखें। कचरा वाहन के साथ एक-एक कर्मचारी उपलब्ध रहे। वह डस्टबिन कचरा वाहन में खाली करें। नाले को सीधा बनाया जाए जिससे पानी निकासी सही तरीके से हो सके। नालों की जेसीबी के साथ ही कर्मचारियों से भी सफाई कराई जाए। सफाई कर्मचारियों के कार्यों की प्रतिदिन मानिटरिंग हो। लगातार नाले नालियों की सफाई कराने हेतु जोर दिया।
  • पार्षद रेखा यादव ने ग्वालटोली की धूड़े की समस्या बताई। साथ ही व्यापारी और नागरिकोंं को डस्टबिन देने तथा कचरा उसी में डालने का सुझाव दिया।
  • पार्षद संतोष उपाध्याय स्वच्छता अधिकारी की नियुक्ति और वार्ड की सफाई ठेके पर देने की सलाह दी।
  • पूर्व पार्षद अजय रतनानी ने अपने पूर्व के अनुभव सुनाए तथा उस आधार पर आगे कार्य करने का सुझाव दिया। कोठी बाजार वाले बाजार को व्यवस्थित करने की सलाह दी।
  • पार्षद बंटी परिहार ने सुझाव दिया कि वार्ड जमादार को जुमार्ने की कार्रवाई का अधिकार दें।

इनका कहना है…

स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक में सभी व्यापारी, नागरिक, पत्रकार और जनप्रतिनिधि शहर की स्वच्छता को लेकर उत्साहित दिखे। सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हम उनके सुझावों पर अमल करेंगे।

हेमेश्वरी पटेल
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नर्मदापुरम

स्वच्छता अभियान को लेकर आपके सुझाव अतिमहत्वपूर्ण हैं। हमारी परिषद आपके द्वारा दिए गए सभी सुझाव को लागू करने का हरसंभव प्रयास करेगी।

नीतू महेंद्र यादव
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम

error: Content is protected !!