रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जेडआरयूसीसी की बैठक में सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई सुझाव दिए

जबलपुर। रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक में जेडआरयूसीसी के कुल 25 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

रेलवे की ओर से अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार पांडेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर डॉ. राकेश गुप्ता, महाप्रबंधक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उप महाप्रबंधक अनुराग पांडेय ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन देकर सदस्यों को जानकारी प्रदान की।

महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसंबर माह तक परिचालन अनुपात लगभग 70 प्रतिशत है, पमरे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर माह तक 5710 करोड़ रुपए की ओरजिनेटिंग आय अर्जित की है। दिसंबर माह तक 138.88 किमी का दोहरीकरण एवं तिहरीकरण किया जा चुका है। पश्चिम मध्य रेल के बीना स्थित 1.7 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट को 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फीड करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ”इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे” (यूआईसी) द्वारा 01 जून 2022 को बर्लिन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।

मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल स्टेशन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। महाप्रबंधक ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि आपके महत्वपूर्ण सुझाव एवं सहयोग से रेलवे के विकास एवं यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कार्य करते रहेंगे। उपमहाप्रबंधक अनुराग पांडेय ने बताया कि 01 जोड़ी नई मेमू ट्रेन, एवं 06 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को मेमू ट्रैन सेवा में परवर्तित किया गया। नए ठहराव, अतिरिक्त कोच लगाने, एवं 22 गाडिय़ों में एलएचबी कोच लगाने, लिफ्टस तथा एस्केलेटर की सुविधाएं सहित 276 स्टेशनों पर डिजिटल इंडिया मिशन के तहत फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने, व स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टेशनों के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की जानकारी दी।

बैठक में इटारसी से राजा तिवारी, सतना से ऋषि अग्रवाल, जबलपुर से डॉ. राजेश धीरवाणी, भरतपुर से शिवदत्त शर्मा, श्रीधाम से हाकम सिंह चढ़ार, रीवा से अनिल कुमार श्रीवास्तव, कटनी से शशांक श्रीवास्तव, जबलपुर से डॉ. सुनील मिश्रा, मैहर से संजय राय, शिवपुरी से धैर्यवर्धन शर्मा, जबलपुर से बलदीप सिंह मैनी, बारां से हेमराज मीणा, नरसिंहपुर से नवीन अग्रवाल, चित्रकूट से हरिगोपाल मिश्रा, अंता से विक्रम सिंह चौहान, रीवा से माया सिंह पटेल, छिंदवाड़ा से अंशुल शुक्ला, सागर से अनुराग प्यासी, गुना से श्री सुनील आचार्य, करौली धौलपुर से प्रह्लाद सिंहल, भोपाल से नितेश लाल, सतना से योगेश ताम्रकार एवं सांसद, राज्यसभा राजमणि पटेल के प्रतिनिधि रमेश पटेल, सांसद, राज्यसभा अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि सुधीर शुक्ला, सांसद, लोकसभा श्रीमती रीति पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान शामिल रहे।

सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नई रेलगाडिय़ॉं चलाने, रेलगाडिय़ों के फेरे बढ़ाने, कोरोना काल में बन्द हुई ट्रेनों को पुन: शुरू करने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देेने सहित यात्रियों सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन के बारे में रेल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सचिव उपमहाप्रबंधक अनुराग पांडेय ने सबका आभार प्रकट किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News