जीएम के साथ बैठक में सांसद ने मांगा सिवनी मालवा में ट्रेनों का स्टॉपेज

Post by: Rohit Nage

In the meeting with GM, MP asked for stoppage of trains in Seoni Malwa

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के साथ आज भोपाल में सांसदों की एक बैठक हुई। इस बैठक में होशंगाबाद-नरसिंहपुर के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सिवनी मालवा में कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज सहित अन्य मांगें कीं हैं। महाप्रबंधक ने दी यह जानकारी महाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम मध्य रेलवे की 4870 करोड़ रुपये लागत की 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है।

इन परियोजनाओं में बीना-कटनी तिहरीकरण, इटारसी ग्रेड सेपरेटर, पोवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर, बरखेड़ा-बुदनी-इटारसी रेलखंड का तिहरीकरण जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं। सांसद खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल ने कोविड के दौरान बंद हुई भुसावल-नागपुर ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने की मांग की है।

यह मांग होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह भी लोकसभा में रेल बजट के भाषण में कर चुके हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस बैठक में बानापुरा में कामायनी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस के ठहराव देने और सिवनी मालवा क्षेत्र में रेल अंडरब्रिज या ओवरब्रिज बनाने का सुझाव दिया।

error: Content is protected !!