मध्यप्रदेश में मौसम और शीतलहर को देखते 31 जनवरी तक देर से ही खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में मौसम और शीतलहर को देखते 31 जनवरी तक देर से ही खुलेंगे स्कूल

इटारसी। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) ने मौसम और शीतलहर को देखते हुए 20 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे किया था, अब इसमें संशोधन कर तारीख 31 जनवरी तक कर दी है जबकि शाला का समय स्थानीय कलेक्टर के आदेश से स्थानीय परिस्थिति अनुसार करने को कहा है।

गौरतलब है कि शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत रखते हुए 20 जनवरी 2024 तक के लिए शाला समय परिवर्तन के संबंध में संदर्भित आदेश द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये थे। राज्य शासन उक्त आदेश को अपास्त करते हुए शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम जारी रहने के दृष्टिगत 31 जनवरी 2024 तक के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय संचालन के संबंध में नये दिशा-निर्देश प्रसारित किये हैं।

अब ग्वालियर (Gwalior) एवं चंबल संभाग (Chambal Division) अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय पूर्वान्ह 11 बजे से संचालित किये जाएंगे। शेष जिलों में जिले के संबंधित कलेक्टर (Collector) मौसम की प्रतिकूलता एवं शीतलहर को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन के समय परिवर्तन के संबंध में निर्णय ले सकेंगे। उप सचिव मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रमोद सिंह (Pramod Singh) के अनुसार कक्षा 6 वीं से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!