उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा आवेदन पत्र की तिथि में की गई वृद्धि

Post by: Poonam Soni

अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

हरदा। प्राचार्य जे.पी. सोनी डॉ. बी.आर अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय (Dr. BR Ambedkar Excellent School) और राज्य ओपन बोर्ड की नोडल पर्सन हेमा मिश्रा द्वारा हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जनशिक्षको से संपर्क कर सभी मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक से व्हाट्सएप पर सम्पर्क विद्यर्थियों तक सूचना पहुँचाई जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का मौका मिले और यहां की सुविधा का लाभ ले सके विद्यर्थि हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से फार्म भर सकते हैं। उत्कृष्ट में दोनों माध्यम है। वर्ष 2021-22 के लिये उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी की प्रवेश चयन परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि में 15 फरवरी 2021 तक की वृद्धि की गई है।
नोडल पर्सन राज्य ओपन हेमा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे के बीच सम्पन्न होगी। अभी तक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 895आवेदन और मॉडल के लिए 83 आवेदन प्राप्त हुए है। जिले में प्रवेश परीक्षा हेतु उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय हरदा तथा उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी को परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!