इटारसी। भारतीय किसान संघ(Bhartiya Kisan Sangh) ने बुजुर्गों के सम्मान के अपने कार्यक्रमों की श्रंखला में आज ग्राम चौतलाय के सुखलाल पटेल 105 वर्ष का सम्मान किया। पटेल बिलकुल स्वस्थ हैं और चलने-फिरने में समर्थ भी हैं।
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं को इनके बहुत कुछ सीखने को मिला है। श्री पटैल 105 वर्ष की आयु में भी स्वावलंबी हैं और इनकी स्मरण शक्ति अभी भी मजबूत है। संघ ने इनका सम्मान किया तो वे भावुक हो गए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, तहसील उपाध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, श्याम किशोर लौवंशी, नरेन्द्र गौर, राजू तोमर, जगदीश कुशवाह, सुभाष साध आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय किसान संघ ने किया 105 वर्ष के बुजुर्ग का सम्मान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
