इटारसी। बालक ध्रुव प्ले एंड पब्लिक स्कूल (Balak Dhruv Play and Public School) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में रजत प्रधान (Rajat Pradhan) के मार्गदर्शन में साइंस एंड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए नर्सरी से कक्षा आठवी तक छात्र-छात्राओं को एक नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराया गया।
इस दौरान बच्चो कों वर्चुअल रियलिटी डिवाइस (VRD) के माध्यम से बच्चों ने अलग तरह का अनुभव किया। छात्र-छात्राओं ने डिवाइस के माध्यम से जुरासिक पार्क (Jurassic Park), स्पेस अंडर वाटर (Space Under Water), स्लाइड इन 360 डिग्री 4 के वीडियो का आनंद लिया।
स्पेस वार के अनुभव ने बच्चों में रोमांच पैदा कर दिया। स्कूल की संचालिका श्रीमती मीना परसाई (Smt. Meena Parsai) ने इस संबंध में कहा कि विज्ञान के इस दौर को तेजी से बदलते हुए देखकर वर्तमान में बच्चों को नइ-नई टेक्नोलोजी से अवगत कराना बहुत जरूरी है।