इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club Of Itarsi) ने रोटरी वृद्धाश्रम में 20 वृद्ध पुरुष और महिलाओं का मेडिकल चेक अप एम्स भोपाल की डॉक्टर प्रज्ञा सलोनी साहू (Dr Pragya Saloni Sahu) ने किया। इस दौरान डॉ. रविन्द्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta) इटारसी का विशेष सहयोग रहा। वृद्धजन दिवस (सीनियर सिटीजन डे) पर इनरव्हील प्रेसिडेंट सविता आर साहू (Innerwheel President Savita R Sahu) ने कहा कि भारत जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक देश में वृद्ध आश्रम होना उचित नहीं है हमारा क्लब वृद्ध जनों को यथा संभव मेडिकल सहायता देने का प्रयास करते रहेगा।
वृद्ध आश्रम संचालक रोटेरियन नवनीत कोहली (Old age Ashram Director Rotarian Navneet Kohli) की ओर से केयर टेकर तेजसिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आईएसओ सुनीता चौरे और मीना अग्रवाल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इनरव्हील क्लब ने लगाया मेडिकल चेक अप कैंप

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
