जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों पर हुई चर्चा
नर्मदापुरम। सभी स्नान पर्वों पर नर्मदा के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों, यह निर्देश आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिये गये। नर्मदापुरम जिले में आगामी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राधाबाई पटेल, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी अशफाक अली, महेंद यादव, मनोहर बड़ानी, अनोखी लाल राजोरिया सहित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्योहारों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर विस्तृत विचार विमर्श किया। कलेक्टर ने नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था, रोशनी, पेयजल व्यवस्था सुचारू रह, निराश्रित पशुओं पर भी अंकुश लगाएं।
एमपीईबी को त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए, इस दौरान विद्युत मेंटेनेंस कार्य नहीं करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्नान पर्वों के दौरान जिले के नर्मदा तटों के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश होमगार्ड को दिए। स्नान पर्वों के दौरान होमगार्ड, राजस्व एवं पुलिस का अमला तैनात रहे, यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।
अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि होली पर्व के दौरान परंपरागत स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर होलिका दहन न करने की अपील की जाए। त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रमुख रूप से जिले के पचमढ़ी में महादेव मेला, तिलक सिंदूर मेला, नर्मदापुरम नगर में शोभायात्रा काले महादेव से निकलकर सेंट्रल बैंक, मोरछली चौक, इंदिरा चौक, से होते हुए सराफा चौक तक निकाली जायेगी। कलेक्टर ने जुलूस के दौरान बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।
आगामी प्रमुख पर्व
बैठक में महाशिवरात्री पर्व, ईद मेहराज उन्नवी 18 फरवरी को, सोमती अमावस्या, स्नानदान श्राद्ध अमावस्या 20 फरवरी, होलिका दहन, स्नानादन व्रत पूर्णिमा, शब ए बारात 7 मार्च, धुरेड़ी, बसंत उत्सव 8 मार्च, रंग पंचमी 12 मार्च को, स्नानदान श्राद्ध अमावस्या 21 मार्च को, चैत्र नवरात्र प्रारंभ, गुड़ी पड़वा 22 मार्च को, झूलेलाल जयंती, चेती चांद 23 मार्च एवं राम नवमी, श्री दुर्गा नवमी 30 मार्च आदि त्योहारों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।