होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर धनजंय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने रसूलिया एवं पिपरिया में ब्रिज कॉर्पोरेशन (Bridge corporation) द्वारा बनाए जा रहे हैं ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में देरी एवं ट्रैफिक जाम की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने ब्रिज निर्माण कार्य एवं सर्विस रोड निर्माण कार्य में विलम्ब करने पर एसडीओ ब्रिज कॉरपोरेशन को संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाएं एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित करें। साथ ही ब्रिज निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाने एवं शीघ्र ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में सड़क एवं निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम प्रवीण निमजे को निर्देशित किया कि सड़कों एवं पूलों की मरम्मत का कार्य में गति लाएं एवं क्राॅसिंग स्थित अनुपयोगी बैरियर को जल्द हटाए।