शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

International Tolerance Day celebrated in Government MGM College, Itarsi

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर सहिष्णुता का संदेश प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आज हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, हमें सहिष्णुता की आवश्यकता दिन पर दिन महसूस की जा रही है। भारतीय सांस्कृतिक मान्य मूल्य में सहिष्णुता को भारतीय संस्कृति का आधार माना गया है। क्योंकि भारत में कई सारी जातियां और धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं, उनमें आपसी भाईचारा, मैत्री भाव, बना रहे मिलजुल कर देश हित में काम करें इसी सोच के साथ सहिष्णुता का भाव निहित है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ कुजूर, डॉ संतोष कुमार अहिरवार ,डॉ मनीष कुमार चौरे, संजीव कैथवास, डॉ सौरभ, कार्तिकेय पटेल आदि प्राध्यापक एवं एनसीसी एवं एन एस एस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!