इटारसी गौरव दिवस का कार्यक्रम कल शाम को ऑडिटोरियम में

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

साहित्यकार, गायक और निबंध प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का होगा सम्मान
इटारसी।
इटारसी शहर का गौरव दिवस 23 अप्रैल को अब पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से मनाया जाएगा। पहले यह आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज नवीन बस स्टैंड पुरानी इटारसी में आयोजित होना था। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि कार्यक्रम के स्थान और स्वरूप में परिवर्तन किया गया है। अब ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से आयोजन होगा। जिसमें शहर के गणमान्य साहित्यकार, गायकों का सम्मान होगा और तीन विषयों में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सांसद,विधायक रहेंगे मौजूद

गौरव दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरनशर्मा मुख्य तौर पर मौजूद रहेंगे। यह सभी का सम्मान करेंगे।

शहर के नागरिकों को किया आमंत्रित

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर के प्रत्येक नागरिकों को गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से आमंत्रित किया है। श्री चौरे ने नागरिकों से निवेदन किया है कि यह गौरव दिवस हमारा सभी का है, हमारी मातृभूमि इटारसी के गौरव का दिवस है। श्री चौरे ने कहा कि इसी दिन 23 अप्रैल 1929 को इटारसी नगरपालिका क्षेत्र बना था। अत: सभी की सहभागिता से गौरव दिवस उत्सव धूमधाम से मनाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!