ध्वज यात्रा में मांगी श्री शतचंडी महायज्ञ की सहमति

ध्वज यात्रा में मांगी श्री शतचंडी महायज्ञ की सहमति

इटारसी। ग्राम सोनतलाई में श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गयी। ध्वज यात्रा मां कात्यायनी देवी मंदिर प्रांगण से प्रांरभ होकर समूचे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई।
ग्राम में निकाली ध्वज यात्रा के महत्व को लेकर कार्यक्रम संयोजक एवं मां कात्यायनी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. राजीव दीवान ने बताया कि इस वर्ष भी चैत नवरात्र पर सोनतलाई में धार्मिक आयोजन होंगे। गांव के हर परिवार की सहमति के लिये आयोजन समिति द्वारा यह यात्रा निकाली जाती है। धर्म ध्वजा को प्रत्येक घर ले जाया गया जहां हर घर की महिलाओं ने धर्म ध्वज की पूजा कर परिवार की सहमति प्रदान की। धर्म ध्वज को यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना के साथ स्थापित कर श्री शतचंडी महायज्ञ की यज्ञशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। श्री दीवान ने बताया कि ग्राम सोनतलाई में 25 मार्च से श्री शतचंडी महायज्ञ के साथ ही श्री रामचरित मानस प्रवचन समारोह, देवी जागरण एवं ग्रामीण परिवेश का हाट बाजार व मनोरंजक मेला भी चैत्र नवरात्र पर आयोजित होगा। प्रथम दिन जल कलश यात्रा निकाली जायेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!