खेड़ा में श्रीमद्भागवत सत्संग 2 मार्च से

Post by: Manju Thakur

Musical Shrimad Bhagwat Katha will be held in Malviyaganj from 22nd.

इटारसी। गोकुल नगर खेड़ा क्षेत्र में साईं कृष्णा रिसोर्ट के पास श्रीमद्भागवत सत्संग समारोह का आयोजन 2 मार्च से किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवचनकर्ता संत भक्त पं. भगवती प्रसाद तिवारी ज्ञान की गंगा प्रवाहित करेंगे।
श्रीमद्भागवत सत्संग के संयोजक संतोष यादव ने बताया कि कथा के शुभांरभ में कलश यात्रा 2 मार्च को सुबह 10 बजे से कृषि उपज मंडी स्थित माता मंदिर से निकाली जाएगी। कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। श्रीमद्भागवत सत्संग कथा का समापन 8 मार्च, रविवार को पूर्णाहुति, महाआरती एवं भंडारे के साथ होगा। आयोजक रामओतार, भैयालाल, संतोष एवं पार्षद राजकुमार यादव ने नगर व गांव के समस्त भागवत सत्संगीयों से कथा समारोह में शामिल होकर ज्ञान अमृत, रसपान करने का निवेदन किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!