भाजपा नेत्री के बेटे से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेत्री के बेटे से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इटारसी। तवानगर की महिला नेत्री रीता सिंह ठाकुर के पुत्र से मारपीट करने वाला जिलाबदर का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसे केसला के पास मादीखोह के जंगल से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आज उसका मेडिकल कराके पुलिस कोर्ट ले गयी है। तवानगर के एएसआई एमएस बट्टी (ASI MS Batti) ने बताया कि उसके खिलाफ जिलाबदर उल्लंघन का भी एक मामला पंजीबद्ध किया गया है। उसे अभी कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पुराना चीचा में 29 मार्च की शाम 7 से सवा सात बजे के बीच युवराज पिता लाखन सिंह 30 वर्ष के साथ जिलाबदर के आरोपी विमल धुर्वे, गोविन्द कहार और एक अन्य ने रास्ता रोककर गालियां देते हुए अड़ीबाजी की और जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों ने युवराज को बुरी तरह मारा और लहूलुहान कर दिया। जानकारी मिलने पर तवानगर के लोगों ने रात करीब 9 बजे तवानगर थाने का घेराव किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 327, 294,323, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। मुख्य आरोपी विमल धुर्वे की गिरफ्तारी न होने से नाराज रीता सिंह ठाकुर ने आज ही शाम तक का वक्त देकर तवानगर थाने के सामने बेमियादी धरना देने की चेतावनी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज सुबह करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस घटना का एक आरोपी गोविन्द पिता रमेश कहार पहले ही पकड़ा जा चुका है जबकि विमल पिता फूल सिंह धुर्वे को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी नाबालिग है जो फिलहाल फरार है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!