मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल

इटारसी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 और राज्य वन सेवा (State forest service) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार mppsc.nic.in, mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर 11 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021 है। एमपीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होगा। राज्य सेवा परीक्षा 2020 (MPPSC State Services SSE 2020 ) के जरिए 235 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के (MPPSC State Forest SFS 2020) के जरिए 111 वैकेंसी भरी जाएंगी। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में परीक्षा होगी।

योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
21 वर्ष 40 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

चयन
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा के एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी SMS के जरिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले दे दी जाएगी। एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच mppsc.nic.in, mponline.gov.in और mppsc.com पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2021
फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2021
फॉर्म में करेक्शन – 15 जनवरी से 12 फरवरी के बीच। (50 रुपये फीस भी लगेगी)
प्रारंभिक परीक्षा – 11 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड – 6 अप्रैल 2021

आवेदन फीस
एमपी के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग – 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी – 500 रुपये

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!