जिनवर दास फौजदार स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। डिवीजन क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिनवरदास फौजदार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रिकेट संघ के संरक्षक राकेश फौजदार ने किया। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ हुआ जिसमें हरदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 70 रनों पर ऑल आउट हुई।

हरदा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक मुकाती ने सर्वाधिक 16 रन का योगदान दिया। नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन चौर ने सर्वाधिक 4 विकेट, अनिरुद्ध राजपूत 2 विकेट तथा नमन मीणा, कृष्ण पटवा, गौरव गौर ने 1- 1 विकेट का योगदान दिया। नर्मदा पुरम टीम ने प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व पटेल 123 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।

भव्य चौहान 26 रन तथा नमन मीणा 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उद्घाटन के अवसर पर राजेश चौरे, योगेश परसाई, राजेश तिवारी, मनोहर बिलथरिया, दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े, अनंत तिवारी, चेतन राजपूत, नीतेश राजपूत, रामकृष्ण चौरे आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कलोसिया तथा विष्णु बोरासी ने निभाई, स्कोरर गजेन्द्र सलोकी थे।

error: Content is protected !!