संयुक्त संचालक ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग हरी किशन शर्मा (Narmadapuram Division Hari Kishan Sharma) ने इटारसी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 5 के वार्ड 11 केंद्र 21 ,22 69 वार्ड 12 केंद्र 24 वार्ड 30 केंद्र 54 का निरीक्षण कर आईएमएएम कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी एवं लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
आरटीई एवं टीएचआर की जानकारी ली गई, साथ ही 15 नवंबर से बच्चों को आंगनवाड़ी में आमंत्रित कर समारोह पूर्वक आंगनवाड़ी कार्यक्रम का आयोजन कर जनप्रतिनिधि मात्र सहयोगिनी बाल संरक्षण शौर्य दल समूह की मदद लेकर विधिवत शुभारंभ करने संबंधी जानकारी दी एवं अन्य आवश्यक निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को दिए। उन्होंने मुस्कान बालिका गृह (Muskaan balika grah) पहुंचकर बच्चों के पुनर्वास के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्चों ने स्वागत गीत के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संचालिका ऋतु राजपूत एवं समस्त स्टाफ से चर्चा कर जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान महिला बाल विकास सेक्टर सुपरवाइजर दीप्ति शुक्ला भी उपस्थित रहीं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!