पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, अधिमान्यता समितियों का गठन हो

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन छतरपुर के ऑडिटोरियम हाल में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भरद्वाज की अध्यक्षता में हुआ।

इस अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ललिता यादव, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम अग्निहोत्री, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्द्रशेखर तिवारी, श्री कृष्णा विश्व विद्यालय के कुलपति बृजेन्द्र सिंह गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी अमित सांघी ,पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे, प्रदेश प्रभारी दिनेश शिल्पी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम राम बाबू सिंह परिहार संभागीय अध्यक्ष नवीन चंदेरिया, राधेश्याम सोनी सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन संभागीय अध्यक्ष नवीन चंदेरिया ने दिया।

पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि लगातार कई वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की जा रही है, किंतु अभी तक सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने अधिमान्यता समितियां गठित करने, पत्रकारों को टोल टैक्स नाकों पर पूर्व की तरह निशुल्क आवागमन की सुविधा देने, ट्रेनों में पूर्व की तरह पत्रकारों को 50 प्रतिशत कंसेशन देने एवं पत्रकारों को मकान बनाने के लिए बैंक 2500000 रुपए तक का लोन लेने पर ब्याज में 5 फीसद की सब्सिडी देने, सीनियर सिटीजन पत्रकारों को 25000 प्रतिमाह श्रद्धा निधि देने सहित पत्रकारों कि अनेक समस्याओं को रखते हुए कहा कि जल्दी पत्रकार कल्याण महासंघ मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखेगा। अगर निराकरण नहीं हुआ तो संघ अगली रणनीति तय करेगा।

सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों भूमिका महत्वपूर्ण है। आज इस आयोजन में सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर खड़ा किया है, जो जिले के विकास के लिये अच्छा कदम है। पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाते हैं, इसीलिए उनकी तुलना दर्पण से की जाती है। राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने पत्रकारों की तुलना नारद मुनि से करते हुये कहा कि पत्रकार सूचनाओं के आदान-प्रदान कर काम करते हैं। समाज में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है इसीलिए उन्हें प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है। पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा काम है फिर भी पत्रकार हर चुनौती का सामना करने के लिये तैयार रहते हैं और शासन एवं प्रशासन के बीच सेतू का काम करते हैं। पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि पत्रकार कल्याण महासंघ ने अल्पसमय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिस कारण देश के पत्रकार इस संगठन से जुड़ रहे हैं।

छतरपुर रेंज की डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा कि छतरपुर मेरे लिये नया नहीं बल्कि परिवार जैसा है। मैं लोगों के जिस काम आ सकता हूं वह काम करने के लिये तैयार हूं। अगर कोई छात्र आईएएस एवं आईपीएस की तैयारी दिल्ली में करना चाहता हो तो मैं उसकी मदद करने के लिये तैयार हूं। एसपी अमित सांघी ने कहा कि हमें बहुत सी जानकारियां पत्रकारों के माध्यम से मिलती हैं, जिनकी बदौलत अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता है। कलेक्टर संदीप जीआर ने मीडिया और प्रशासन के संबंधों का उल्लेख किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने कहा कि महासंघ लगातार पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है, जल्दी पत्रकारों की हर जिले में सोसाइटी बनाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा, साथ ही महासंघ अपनी पत्रिका का प्रकाशन भी करेगा।

मेडिकल संघर्ष मोर्चा एवं रक्तवीर संगठन का सम्मान

इस सम्मेलन में मेडिकल कालेज की लड़ाई लडऩे वाले मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा का मोर्चा एवं लोगों की जान बचाने के लिये रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली महिला टीम का भी सम्मान किया। अतिथियों एवं पत्रकारों को भी स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। संचालन पत्रकार शिवेंद्र शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!