MUMBAI: टेलीविजन का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति 13 का आगाज हो चुका है और इस सीजन को पहला करोड़पति विनर भी मिल चुका है। इस शो की पहली विनर हिमानी बुंदेला है जिन्होने 1 सितंबर को यह शो जीता है। हिमानी आगरा की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं। हिमानी एक हादसे में उन्होने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। हिमानी का सिंगर जुबिन नौटियाल से मिलने का सपना था जिसे सिंगर ने पूरा किया।
हिमानी का सपना
टीचर हिमानी बुंदेला का सिंगर जुबिन से मिलने के सपने के बारे शो में बताया था जिसके बाद करोड़पति बनते ही जुबिन ने उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा। हिमानी की मासूमियत से इंप्रेस होकर नौटियाल ने उन्हे सरप्राइज देने का फैसला किया। हिमानी की बहन की मदद से सरप्राइज का प्लान बनाया और जुबिन की टीम ने सारे इंतजाम किए।
हिमानी और उसके परिवार से मिला प्योर लव
जुबिन ने कहा, “जब हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो मैं इंप्रैस हुआ और मुझे पता था कि हमें मिलना है। जब मैं हिमानी से से मिला, तो वाइब्स बहुत प्यारे थे। मुझे हिमानी और उसके परिवार से प्योर लव मिला। मुझे बहुत खुशी महसूस होती है जब मुझे उनके जैसे फैंस से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है। वह हमारे देश का भविष्य है और मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि भारत के सभी हिस्सों से ऐसे शानदार टैलेंट हैं।
खुशी जब भी तेरी
जुबिन ने आगरा स्थित हिमानी के घर मिलने एक पत्रकार बन कर पहुंचे, शो में उन्होने जुबिन से मिलने की अपनी इच्छा के बारे में बात करी और अपने फेवरेट सॉगं “खुशी जब भी तेरी” था। जुबिन उनके घर पहुंच कर उन्होने हिमानी के बगल में बैठे तब उन्होने महसूस किया कि वह पत्रकार नही जुबिन हैं। उसके बाद बेहद इमोशनल पल था जब उन्होंने “खुशी जब भी तेरी” गाया और वह इस पर विश्वास नहीं कर सकी।