इटारसी। कान्यकुब्ज महिला मंडल (Kanyakubj Mahila Mandal) द्वारा हनुमान धाम मंदिर पुरानी इटारसी (Hanuman Dham Temple old Itarsi) में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।
समारोह में समाज की सभी महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर मंदिर प्रांगण में मिलजुल कर फूलों की रंगोली बनाई। इसके अलावा आगामी बसंत पंचमी की तैयारी के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर सभी महिलाओं द्वारा मिलकर भजनों का आयोजन किया गया।