जीनियस प्लानेट में मना कारगिल विजय दिवस समारोह

जीनियस प्लानेट में मना कारगिल विजय दिवस समारोह

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) का चार दिवसीय समारोह का समापन हो गया। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर जीनियस प्लानेट स्कूल में इस वर्ष यह उत्सव 26 से 29 जुलाई तक मनाया गया।
विजय दिवस के अंतर्गत प्रतिदिन स्कूली छात्र छात्राओं ने भारतीय सेना (Indian Army) की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आज समारोह के समापन पर बच्चों ने कारगिल युद्ध (Kargil War) की झांकी एक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। छात्रा वंदना चौरे ने देश भक्ति गीत ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू प्रस्तुत किया। 7 वी और 8 वी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी ने बच्चों को देश के प्रति वफादार रहने औऱ अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बच्चों को सेना की भूमिका का महत्व जीवन में समझाया। संचालिका मनीता सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। शहीदों के लिये सभी ने 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। संचालन सोना राय और मोनिका रावत ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!