नर्मदापुरम। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नर्मदापुरम (Narmadapuram) मोहिनी शर्मा ने बताया है कि नर्मदापुरम जिले के 7 निकायों में कुल 148 वार्डों के लिए 358 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं।
निकाय चुनाव में कुल 2 लाख 88 हजार 814 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 46 हजार 848 पुरूष, 1 लाख 41 हजार 923 महिला व 43 अन्य मतदाता शामिल हैं। यदि निकायवार देखें तो बनखेड़ी में 15 वार्ड में 23 मतदान केन्द्र में कुल 17 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिनमें 8 हजार 926 पुरूष, 8242 महिला व 1 अन्य मतदाता शामिल है। पिपरिया में 21 वार्ड के 48 मतदान केन्द्र में कुल 39 हजार 350 मतदाता वोट करेंगे जिनमें 19 हजार 935 पुरूष, 19 हजार 411 महिला व 4 अन्य मतदाता, सोहागपुर के 15 वार्ड में 29 मतदान केन्द्रों में कुल 18 हजार 510 मतदाता जिनमें 9 हजार 385 पुरूष, 9 हजार 123 महिला व 2 अन्य मतदाता, माखननगर में 15 वार्ड में 17 मतदान केन्द्र में कुल 12 हजार 350 मतदाता जिनमें 6 हजार 370 पुरूष, 5 हजार 977 महिला व 3 अन्य मतदाता, नर्मदापुरम निकाय के 33 वार्ड में114 मतदान केन्द्र में कुल 1 लाख 260 मतदाता जिनमें 51 हजार 164 पुरूष, 49 हजार 89 महिला व 7 अन्य, इटारसी में 34 वार्ड के 97 मतदान केन्द्र में कुल 78 हजार 131 मतदाता जिनमें 39 हजार 289 पुरूष, 38 हजार 823 महिला व 19 अन्य मतदाता तथा सिवनीमालवा में 15 वार्ड के 30 मतदान केन्द्र में कुल 23 हजार 44 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिनमें 11 हजार 779 पुरूष, 11 हजार 258 महिला व 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
पंचायत चुनावों में
जिले की 7 जनपद पंचायत की 428 पंचायतों के 1260 मतदान केन्द्र में कुल 6 लाख 36 हजार 659 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिनमें 3 लाख 35 हजार 154 पुरूष, 3 लाख 1 हजार 495 महिला व 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। जनपद पंचायत बनखेड़ी में कुल 76 हजार 771 मतदाता, जनपद पंचायत पिपरिया में कुल 88 हजार 889 मतदाता, जनपद पंचायत सोहागपुर में कुल 88 हजार 273 मतदाता, जनपद पंचायत माखननगर में कुल 86 हजार 785 मतदाता, जनपद पंचायत नर्मदापुरम में कुल 86 हजार 350 मतदाता, जनपद पंचायत केसला में कुल 85 हजार 845, जनपद पंचायत सिवनीमालवा में 1 लाख 23 हजार 746 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।