जानिये, 2024 में मध्यप्रदेश के स्कूलों में कब-कब रहेंगी छुट्टियां

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है, इनमें ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन और त्योहारों के अवसर पर होने वाली छुट्टियां शामिल हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक रहेगा तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक रहेगा।

इसी तरह से दशहरा अवकाश 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए, दीपावली अवकाश 29 अक्टूबर से 3 नवंबर विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए तथा शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए रहेगा। नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!