नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने मीनाक्षी चौक (Meenakshi Chowk) के पास से एक व्यक्ति से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह (Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा (Ashutosh Mishra) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम पराग सैनी (Parag Saini) के निर्देशन में पुलिस टीम थाना कोतवाली ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही की गयी।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छत्रपाल सराठे (Chhatrapal Sarathe) पिता फूलचंद सराठे (Phoolchand Sarathe) निवासी मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम (Narmadapuram) अपने घर के सामने घूम फिरकर गांजे की बिक्री कर रहा है। सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम का गठन किया तथा रॉयल मेडीकल के बगल में गली में मीनाक्षी चौक में आरोपी के घर के बाहर आरोपी छत्रपाल सराठे को दस्तयाब किया। एनडीपीएस एक्ट के समस्त नियमों का पालन करते हुए आरोपी की तलाशी दौरान आरोपी से प्राप्त कपड़े के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ। तौल करने पर यह 1230 ग्राम निकला।
आरोपी से गांजा जब्त कर कब्जे में लिया। संपूर्ण प्रकरण धारा 8/20 एनडीप एस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया और थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे, उपनिरीक्षक विपिन पाल, सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुशवाह, सुखनंदन नर्रे, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, आरक्षक राजकुमार झपाटे, अंकित धनकर, राजेश चौहान, जितेन्द्र राजपूत, वर्षा शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।