– मिट्टी धंसने से 12 फीट नीचे दबा है मजदूर, रेस्क्यू जारी
नर्मदापुरम। यहां की नंदविहार कालोनी में सीवर लाइन के गड्ढे में मिट्टी धंसने से करीब 12 फीट नीचे एक मजदूर फंस गया है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। घटना करीब 4 बजे की बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन के विषय में जानकारी ली। मौके पर एसडीओपी पराग सैनी और कोतवाली टीआई सौरभ पांडे भी मौजूद हैं। मजदूर का नाम अकील बताया जा रहा है जो भोपाल का रहने वाला है।
एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है। मजदूर को टेबल फेन से पाइप के माध्यम से हवा दी जा रही है। बता दें कि नर्मदापुरम पूरे शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम जारी है। वोगन इंफ्रा कंपनी द्वारा पिछले 6 महीने से काम किया जा रहा है। शहर की सड़कों को बीच से खोदकर पाइप लाइन डाली जा रही है। नंदविहार कॉलोनी में करीब 6 फीट गहराई में पाइप डालने के दौरान मजदूर नीचे उतरा। तभी ऊपर से मिट्टी गिरी और मजदूर मिट्टी धंस गया और 12 फीट गहराई में चला गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम को बुलाया गया। मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।