नपा में नेता प्रतिपक्ष ने की सडक़ों से पशुओं और नालों से अतिक्रमण हटाने की मांग

Post by: Rohit Nage

  • कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं से निजात दिलाने दिया ज्ञापन

इटारसी। नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफतजहां सिद्दीकी ने कलेक्टर के नाम 2 ज्ञापन आज यहां एसडीएम को सौंपकर नगर की अनेक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने नगरपालिका शहरी क्षेत्र इटारसी में पशुओं जैसे गाय, बैल, कुत्ते, सुअर की समस्या के निदान हेतु कलेक्टर से आग्रह किया है। एक ज्ञापन में सडक़ों पर मवेशियों की समस्या और दूसरे ज्ञापन में पहाड़ी नदी-नालों से हअतिक्रमण हटाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पशुओं का कृषि उपज मंडी से लेकर पथरौटा नहर तक रहने से दुर्घटनाओं की आशंका जतायी है। इटारसी के वार्ड एवं बाजार क्षेत्र में भी पशुओं के जमावड़ की ओर ध्यान दिलाया है। पशुओं को संरक्षित वनक्षेत्र, बोरी अभ्यारण्य में शिफ्ट करने का सुझाव दिया। और जानवरों के मालिकों को नोटिस देकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही एवं जुर्माना लगाने का अनुरोध किया। इटारसी में आवारा कुत्तों और सुअरों से भी निजात दिलाने की मांग की।

पहाड़ी नदी-नालों पर अतिक्रमण

श्रीमती सिद्दीकी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में इटारसी में भयंकर बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हुये एवं काफी जनधन की हानि हुई थी। इटारसी में जो पहाड़ी नाला ग्राम सोमलवाड़ा से निकलकर पुरानी इटारसी, बंगलिया, पीपल मोहल्ला, मिशनखेड़ा से होकर ग्राम सोनासांवरी के नाले तक जुड़ता है। उस पर अधिकतर लोगों ने वगैर अनुमति अवैध निर्माण कर लिया है, या कॉलोनीनाइजर्स ने नाले का रूख मोड़ दिया है या मिट्टी डालकर नाला बंद कर दिया है।

दूसरा नाला नाला ग्राम घाटली से निकलकर इटारसी के आंतरिक क्षेत्र गोंडी मोहल्ला, कुर्मी मोहल्ला, सनखेड़ा नाका, बंगलिया, अवाम नगर, पीपल मोहल्ला, मिशनखेड़ा होते हुये ग्राम सोनासांवरी के नाले तक जुड़ता है। इस पर भी अधिकतर लोगों ने अवैध निर्माण किये हैं। तीसरा नाला ग्राम जुझारपुर से पुरानी इटारसी, चैतन्य नगर, नरेन्द्र नगर, फकीर मोहल्ला, नाला मोहल्ला, आसफाबाद, बूढ़ी माता, मालवीयगंज होते हुये जाता है। वहां भी अवैध निर्माण हुए हैं। समस्त नालों का सीमांकन कर उक्त नालों के अतिक्रमण एवं वगैर अनुमति वाले पुल, पुलिया, मकान जो कॉलोनाइजर्स द्वारा बनाये गये हैं, उन्हें हटाया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!