इटारसी। आमजन को सायबर सुरक्षा उपलब्ध कराने और सायबर अपराध से बचने जागरुक करने पुलिस का अभियान चल रहा है। इसी तारतम्य में आज पुलिस ने एक संयुक्त कार्यक्रम करके रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सायबर अपराध से बचाने विचार रखे और इसके विषय में यात्रियों को जागरुक किया।
सिटी पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी के इस संयुक्त अभियान में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता किया। यात्रियों को सायबर अपराध के प्रकार, तरीके और उससे कैचे बचा जाए, यह पाठ पढ़ाया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, जीआरपी टीआई रामस्नेही चौहान सहित सिटी थाना, आरपीएफ एवं जीआरपी स्टॉफ उपस्थित रहा। पुलिस अधिकारियों ने ट्रेन यात्रियों को साइबर अपराध से बचने के लिये बारीकी से जानकारी दी।