रितेश राठौर केसला। ग्राम केसला (Village Kesla) में प्राचीन हनुमान धाम मंदिर (Ancient Hanuman Dham Temple) जो 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को विस्थापन किया गया था। 191 दिन, 6 महीने बाद, खेड़ापति हनुमानजी (Khedapati Hanumanji), शिवजी (Shivji), नंदी (Nandi) और राधा कृष्ण (Radha Krishna) की प्राण प्रतिष्ठा समस्त ग्रामवासियों एवं व्यवस्थापक श्री रामायण मंडल (Shri Ramayan Mandal), हनुमानधाम सेवा समिति केसला (Hanumandham Seva Samiti Kesla), हनुमानधाम वेलफेयर सोसायटी केसला (Hanumandham Welfare Society Kesla) द्वारा 18 जनवरी 2024 से नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।
इस दौरान आज 18 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को विशाल शोभा यात्रा के साथ खेड़ापति हनुमानजी,शिवजी, नंदी और राधा कृष्ण भगवान नगर भ्रमण करेंगे। 19 जनवरी से 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ग्राम केसला में खेड़ापति हनुमानजी, शिवजी नंदी और राधा कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस दौरान 5 दिन पंच कुंडीय मारुति महायज्ञ चलेगा। 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को पूर्णहुति दोपहर 3 से भंडारा का आयोजन किया गया है। इस दिन को और खास बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र वासियों को आमंत्रण दिया गया है।