इटारसी। लायंस कपल क्लब इटारसी द्वारा सेवा गतिविधि के तहत आज बोरतलाई में सत्संग भवन के पास निर्धन, गरीबों और बुजुर्गों अवाम बच्चों को कपड़ों का वितरण किया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चार्ट प्रेसिडेंट लाइन प्रीति दुबे, क्लब अध्यक्ष डॉ. रविंद्र गुप्ता, सचिव डॉ राकेश बत्रा, विजयंत बड़कुल, डॉ पूजा गुप्ता, विनीता बड़कुल, डॉ. अभिषेक सोनी, लोकेश साहू, डॉ. संजय गुप्ता विशेष सहयोगी अमित चौधरी उपस्थित थे।